Advertisement

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. निषाद ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'कुत्ते-गधे' से सीखो, विवाद बढ़ने पर बोले 'जीभ फिसल गई'

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने अपने विवादित वीडियो पर माफी मांगी है. वायरल वीडियो में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को 'कुत्ते-गधे' से सीख लेने की बात कही थी. मगर, वीडियो वायरल हुआ और तरह-तरह की बातें होने लगी. विवाद बढ़ता देख उन्होंने अपने शब्द वापस लेने की बात कही. उन्होंने कहा कभी-कभी जीभ फिसल जाती है.

यूपी कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. संजय निषाद (फाइल फोटो). यूपी कैबिनेट मिनिस्टर डॉ. संजय निषाद (फाइल फोटो).
aajtak.in
  • गोरखपुर,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

यूपी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर और निषाद पार्टी के मुखिया डॉ.संजय निषाद अपने विवादित बोल की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है. एक कार्यक्रम के दौरान डॉ. संजय निषाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. 

बोलने-बोलते उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को 'कुत्ते और गधे' से सीख लेने की बात कह दी. वीडियो वायरल हुआ और विवाद बढ़ने लगा. इसके बाद उन्होंने वीडियो को लेकर सफाई पेश की और अपने शब्द वापस ले लिए. उन्होंने कहा कभी-कभी जीभ फिसल जाती है.

Advertisement

देखें वीडियो... 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्या बोले थे मंत्री डॉ. संजय निषाद... पढ़ें

“आप लोगों को गुस्सा कब आएगा, हम इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे. कुत्ते के बच्चे को छेड़ो, तो उसकी मां दौड़ाकर मांस निकाल लेती है. कुत्ते के अंदर अपने बच्चे के प्रति प्रेम है. मगर, आप के किस्से में यदि किसी थाने में चले जाओ, तो आपका कोई होमगार्ड नहीं है. किसी कचहरी में चले जाओ, आपकी बिरादरी का कोई बाबू नहीं है. चले जाओं बीडीओ ऑफिस या ब्लॉक ऑफिस में, तो कोई चपरासी नहीं है. चले जाओ डीएम ऑफिस पर कोई क्लर्क नहीं है. किसी भी विभाग में जाओगे, तो अपने को जीरो पाओगे.''

कम दिमाग वाले को गधा कहते हैं: मंत्री निषाद

वीडियो में उन्होंने आगे कहा, ''तो आपने ऐसा कौन सा काम कर दिया कि उनके बच्चे हीरो हो गए और तुम्हारे बच्चे जीरो हो गए. तुम्हारे बच्चे पेट पालने के लिए दिल्ली जाते हैं. तुम्हारे बच्चे मजदूरी करने गुजरात जाते हैं. तुम्हारे बच्चे पैसा कमाने बेंगलुरु जाते हैं. तुम्हारा आदमी शाम को साहब को भोजन देने के लिए बनिया के यहां मजदूरी करता है. अरे यार गधे से भी कुछ सीख लो. जिसके पास सबसे कम दिमाग होता है, उसे गधा कहते हैं.''

Advertisement

उनका दारोगा आकर तुम्हें लतियाता है: मंत्री निषाद

कैबिनेट मंत्री यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ''गधे के पीछे अगर उसका दुश्मन खड़ा रहता है, तो सब काम छोड़कर गधा पहले दो लात अपने दुश्मन को लगाता है, फिर कहता है कि देख लेंगे दुश्मन को. और तुम्हारा दुश्मन 70 साल से तुम्हें लूट रहा है. बार-बार आकर तुमसे वोट लेकर जाता है. पांच दिन तुमसे मिलता है. पांच दिन तुमको पौवा पिलाता है. पांच दिन तुमसे मीठा-मीठा बतियाता है. फिर तुमसे तुम्हारा वोट ले जाता है. अपनी सरकार बनाता है, अपना मंत्री बनाता है, अपना विधायक बनाता है. फिर उसका दारोगा आकर तुमको लतियाता है.''

वीडियो पर दी सफाई

मंत्री निषाद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. इसके बाद मंत्री ने वीडियो को लेकर सफाई भी पेश की. बीते रविवार को उन्होंने कहा, ''यह जीभ है, कभी-कभी फिसल जाती है. मेरा मकसद सिर्फ कार्यकर्ताओं को समझाना था न कि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना. इसलिए मैं उन्हें उदाहरणों से समझाने की कोशिश कर रहा था. कुछ लोग इसका गलत अर्थ निकाल रहे हैं, इसलिए मैं अपनी बात वापस लेता हूं.''

(रिपोर्ट- रवि गुप्ता).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement