Advertisement

यूपी चुनाव से पहले एक्टिव हुए मुलायम सिंह यादव, ओमप्रकाश चौटाला से मिले

लालू के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है.

मुलायम सिंह यादव से मिले ओमप्रकाश चौटाला (फोटोः ट्विटर) मुलायम सिंह यादव से मिले ओमप्रकाश चौटाला (फोटोः ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • मुलायम के स्वास्थ्य का हाल जानने गया था- चौटाला
  • कहा- यूपी के विधानसभा चुनाव पर भी हुई चर्चा

देश की सियासत में आजकल मुलाकातों का दौर जारी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी दलों के नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले एक्टिव मोड में आते नजर आ रहे हैं. मुलायम सिंह यादव भी दिल्ली स्थित अपने आवास पर लगातार नेताओं से मिल रहे हैं.

Advertisement

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुलाकात की थी. अब लालू के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है. मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद ओमप्रकाश चौटाला ने बताया कि वे उनके स्वास्थ्य का हाल जानने गए थे.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओमप्रकाश चौटाला ने ये भी कहा कि मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई.

ओमप्रकाश चौटाला और मुलायम सिंह यादव की इस मुलाकात को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पश्चिमी यूपी में जाट वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. जाट वोटरों के बीच ओमप्रकाश चौटाला की अच्छी पकड़ मानी जाती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement