Advertisement

सीएम योगी के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की मुलायम सिंह से मुलाकात

इससे पहले जुलाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. सीएम योगी उनके घर मिलने पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव और चाचा शिवराज सिंह यादव भी मौजूद थे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुलायम सिंह से की मुलाकात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुलायम सिंह से की मुलाकात
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • जुलाई में सीएम योगी ने की थी मुलाकात
  • यादवों को साधने की अटकलें हुईं तेज
  • अगले साल होना है विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. इस कड़ी में सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने सपा सुप्रीमो का हाल चाल जाना और आशीर्वाद लिया. 

इस मुलाकात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ट्वीट करके कहा- ''आदरणीय मुलायम सिंह जी ‘नेताजी’ से उनके आवास पर भेंट कर कुशलक्षेम जाना एवं आशीर्वाद प्राप्त किया. मैं ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.''

Advertisement

इससे पहले जुलाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. सीएम योगी उनके घर मिलने पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव और चाचा शिवराज सिंह यादव भी मौजूद थे. मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कुंभ पर लिखी एक किताब  मुलायम सिंह यादव को भेंट की थी. 

बीजेपी ने इस मुद्दे को दिया था तूल

हाल ही में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर मुलायम सिंह द्वारा श्रद्धांजलि ना दिए जाने के मुद्दे को बीजेपी ने खूब तूल दिया था. अब इस मुलाकात के बाद नई सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. कहा जा रहा है कि स्वतंत्र देव सिंह की सियासी मुलाकात के बहाने बीजेपी यादवों की अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement