
उत्तर प्रदेश चुनाव में बुरे प्रदर्शन की समीक्षा को लेकर कांग्रेस ने आज रिव्यू मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में हार के कारणों पर चर्चा होगी. साथ ही आगे की चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बैठक की अध्यक्षता करेंगी. इस बैठक में यूपी कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे.
गोवा: प्रमोद सावंत दिल्ली रवाना
उधर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, राज्य में केंद्रीय पर्यवेक्षक आएंगे. इसके बाद चर्चा होगी और विधायक दल का नेता चुनाव जाएगा. इसके बाद सरकार का गठन होगा. आज मैं दिल्ली रवाना हो रहा हूं.
21 मार्च को योगी ले सकते हैं शपथ
बताया जा रहा है कि 20 मार्च को यूपी में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है. बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर गृहमंत्री अमित शाह और रघुवर दास भी वहां मौजूद रहेंगे. योगी आदित्यनाथ 21 मार्च को शपथ ले सकते हैं.
धामी और मदन कौशिक दिल्ली बुलाए गए
उधर, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया है. वे उत्तराखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि बैठक में सीएम के चेहरे और नई कैबिनेट पर भी चर्चा हो सकती है. धामी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष और गृह मंत्री अमित शाह, पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी से मुलाकात करेंगे.
मणिपुर में सरकार के गठन को लेकर दिल्ली में होगी चर्चा
पार्टी हाईकमान ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ नेताओ को दिल्ली बुलाया है. अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष इन नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मणिपुर में सीएम चेहरे पर चर्चा होगी.