Advertisement

Bihar : उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी को याद दिलाया RJD का जंगलराज, सुधाकर सिंह ने CM नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा

जब से सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से हटे हैं, तब से वह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह के रवैया को लेकर सीधा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर ही हमला बोल दिया है.

उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव. उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

बिहार में महागठबंधन सरकार बने अभी 5 महीने का वक्त भी नहीं बीता है. मगर, अभी से आरजेडी और जेडीयू के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इसके पीछे की वजह आरजेडी के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलना है.

दरअसल, जब से सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से हटे हैं, तब से वह लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर हैं. इसी को लेकर अब दोनों दलों के बीच में जबरदस्त तकरार शुरू हो गई है.

Advertisement

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सुधाकर सिंह के रवैया को लेकर सीधा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर ही हमला बोल दिया है.

नीतीश कुमार तानाशाह ः सुधाकर सिंह

नीतीश कुमार को लगातार सुधाकर सिंह तानाशाह कहते चले आ रहे हैं. हाल ही में छपरा में हुए शराब कांड के लिए भी उन्होंने सीएम नीतीश को जिम्मेदार ठहराया था. सुधाकर सिंह का कहना था कि उस जनसंहार के लिए सीधा मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं.

इसी कड़ी में उन्होंने पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार को 'शिखंडी' भी कहा था. अब नीतीश कुमार को शिखंडी कहे जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा उखड़ गए और उन्होंने तेजस्वी पर पलटवार किया है.

फेसबुक पर तेजस्वी यादव के खिलाफ लिखा पोस्ट

उपेंद्र कुशवाहा ने फेसबुक पोस्ट में सुधाकर सिंह के भाषाई मर्यादा पार करने के मुद्दे को उठाया. तेजस्वी यादव को आरजेडी के दौर के जंगलराज की याद दिलाते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “सुधाकर सिंह उस शख्सियत को शिखंडी कह रहे हैं, जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की मर्दानगी दिखाई थी.''

Advertisement

उन्होंने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, ''सुधाकर सिंह को बताइए कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे काम के लिए तो नीतीश कुमार को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा. ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना बेहतर होगा, गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी.”

जीतन राम मांझी ने भी दिखाई नाराजगी

नीतीश कुमार के खिलाफ सुधाकर सिंह ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया, तो पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम मांझी भी नाराज हो गए.

मांझी ने ट्वीट किया, “सुधाकर सिंह ने अपने बयान से साबित कर दिया है कि वह भले ही आरजेडी में हों, लेकिन उनकी आत्मा आज भी अपने पुराने दल बीजेपी के साथ ही है. ऐसे में आरजेडी की जवाबदेही बनती है कि अविलंब सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करें, यही गठबंधन धर्म का पालन होगा.''

सुशील कुमार मोदी ने भी ली चुटकी

जनता दल यूनाइटेड और आरजेडी के बीच शुरू हुई तकरार पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह नीतीश कुमार के खिलाफ जो भी बयान देते हैं, वह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के इशारे पर ही देते हैं.

सुशील मोदी ने आगे कहा, “तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का वादा पूरा नहीं होने से शह-मात का खेल शुरू हुआ है. नीतीश ने तीन बार लालू को धोखा दिया और दोनों को एक दूसरे पर भरोसा नहीं है. लालू प्रसाद के इशारे पर ही सुधाकर सिंह नीतीश कुमार के लिए शिखंडी और नाइट गार्ड जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement