Advertisement

'बंगाल नहीं बिहार में हुई पत्थरबाजी', वंदे भारत ट्रेन पर हुए हमले पर ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने वंदे भारत ट्रेन पर हुए हुई पत्थरबाजी पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पत्थरबाजी बंगाल में नहीं बिहार में हुई थी. यहां तक कहा गया है कि बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

सीएम ममता बनर्जी सीएम ममता बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

पश्चिम बंगाल को कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया था. लेकिन हरी झंडी दिखाने के बाद लगातार दो दिन तक खबर आई कि बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है. उस पत्थरबाजी को राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया और विस्तृत जांच की मांग कर दी. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि पत्थरबाजी बंगाल में नहीं बिहार में हुई थी.

Advertisement

क्या कहा ममता बनर्जी ने?

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वंदे भारत पर बिहार में पत्थर फेंके गए थे, पश्चिम बंगाल में नहीं. जिन भी लोगों ने झूठ फैलाने का काम किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारे राज्य को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. वैसे भी वंदे भारत कोई नई ट्रेन नहीं है. ये तो एक पुरानी ट्रेन है जिसमें नया इंजन लगा दिया गया है. अब जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 30 दिसंबर को बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद 1 जनवरी और फिर 2 जनवरी को ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना सामने आई थी. इस बारे में पूर्वी रेलवे की CPRO ने एक बयान भी दिया था.

तीन आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

उन्होंने कहा था कि वीडियो फुटेज स्कैन करने के बाद ये पता चला है कि सोमवार को हुई पत्थरबाजी मालदा जिले में हुई थी. वहीं मंगलवार की घटना बिहार के किशनकंज की थी. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास जारी है. अब जांच तो जारी है ही, लेकिन बीजेपी ने इस मामले में NIA तफ्तीश की मांग उठा दी है. अभी के लिए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ जारी है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement