Advertisement

सावरकर पर विवाद: देवेंद्र फडणवीस ने राहुल को घेरा, दिखाए इंदिरा गांधी और शरद पवार के तारीफ वाले बयान

राहुल गांधी की वीर सावरकर को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद है. बीजेपी इसका विरोध कर रही है, वहीं शिवसेना ने इससे पल्ला झाड़ लिया है. अब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुछ बयान ट्विट किए हैं, जिसमें दिखा गया है कि इंदिरा गांधी और शरद पवार तक सावरकर की तारीफ कर चुके हैं.

राहुल गांधी पर देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा राहुल गांधी पर देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

वीर सावरकर पर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है. शिवसेना ने राहुल के बयान से खुद को पहले ही अलग कर लिया था और अब भारतीय जनता पार्टी राहुल पर निशाना साध रही है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा. यहां उन्होंने महात्मा गांधी, NCP के सीनियर नेता शरद पवार और कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिंम्हाराव का भी जिक्र किया.

Advertisement

राहुल गांधी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में रैली की थी. इसमें उन्होंने वीर सावरकर और बीजेपी और आरएएस को घेरा था. बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि बिरसा मुंडा ने 24 साल की आयु में शहीद हो गए थे. अंग्रेज़ों ने उन्हें जमीन देने की कोशिश की, धन देने की कोशिश की, उन्हें खरीदने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सब नकार दिया. दूसरी तरफ बीजेपी, RSS हैं. 

राहुल ने आगे कहा था कि सावरकर को दो-तीन साल अंडमान में बंद कर दिया तो उन्होंने चिट्ठी लिखनी शुरू कर दी कि हमें माफ़ कर दो, जो भी हमसे चाहते हो ले लो. बस मुझे जेल से निकाल दो.

कांग्रेस नेता के इस बयान से पहले उद्धव ठाकरे ने खुद को अलग किया. जबकि महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना ने मिलकर सरकार बनाई थी. बाद में बीजेपी ने राहुल पर निशाना साधना शुरू कर दिया.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने राहुल को घेरा, किए कई ट्वीट

अब देवेंद्र फडणवीस ने कई ट्वीट करके राहुल पर निशाना साधा. उन्होंने महात्मा गांधी के नाम वाला एक लेटर शेयर किया जो कि अंग्रेजों को लिखा गया था. इसके अंत में उन्होंने लिखा था, 'योर फेथफुल सर्वेंट'. लेटर पर 22 जून 1920 की तारीख लिखी हुई है.

इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने इंदिरा गांधी का एक पत्र भी शेयर किया. फडणवीस ने लिखा, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (आपकी दादी) इन्होंने स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी के बारे में क्या कहा था, वो भी जरा पढ़ लिजिये. वे वीर सावरकर को स्वतंत्रता आंदोलन का आधारस्तंभ और भारत का सदा याद रहने वाला सुपूत कहती हैं.

आगे NCP नेता शरद पवार की एक पुरानी स्पीच शेयर की गई है. यह स्पीच उन्होंने 1989 में सीएम रहते हुए दी थी. इसमें उन्होंने सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी बताया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement