Advertisement

पशु प्रेमी मेनका गांधी का बहिष्कार क्यों कर रहे हैं पशुओं के डॉक्टर?

मेनका गांधी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने वेटरनरी डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की है, उन्हें अपशब्द कहें हैं. दो ऑडियो भी इस संबंध में वायरल की जा रही हैं जिनमें कथित तौर पर मेनका गांधी वेटरनरी डॉक्टरों को अपशब्द कह रही हैं.

मेनका गांधी (फाइल फोटो) मेनका गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • मेनका की कथित वायरल ऑडियो से मचा बवाल
  • डॉक्टरों को गाली देने का है आरोप
  • ट्विटर पर वेटरनरी डॉक्टरों ने जताई भारी आपत्ति

सोशल मीडिया पर मेनका गांधी की आलोचना करते हुए कुछ हैशटैग चलाए जा रहे हैं. सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने वेटरनरी के डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की है, उन्हें अपशब्द कहें हैं. दो ऑडियो भी इस संबंध में वायरल की जा रही हैं जिनमें कथित तौर पर मेनका गांधी वेटरनरी के डॉक्टरों को अपशब्द कह रही हैं.

Advertisement

मामला एक कुत्ते के इलाज से जुड़ा हुआ है, ऑडियो के अनुसार ऐसा मालूम पड़ता है कि मेनका गांधी कुत्ते के सही इलाज न किये जाने से भारी नाराज हैं. वे डॉक्टरों से उनकी डिग्री के बारे में भी पूछती हैं, सस्पेंड करने की बात करती हैं, क्लिनिक बंद करा देने और कंज्यूमर कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाने की भी बात कर रही हैं. हालांकि आजतक इन वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

उत्तराखंडः कोरोना काल में अस्पतालों की 'लूट' पर CMO का एक्शन, परिजनों को दिलाए 22 लाख

इन ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही वेटरनरी डॉक्टरों में भारी रोष है, वे ट्विटर पर मेनका गांधी के बहिष्कार और उनसे माफी मांगे जाने की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर #bycottmenkagandhi नाम से एक हैशटैग चलाया जा रहा है. इसी हैशटैग के साथ एक ट्वीट फिल्मकार अशोक पंडित ने भी किया है, उन्होंने एक ऑडियो भी शेयर की है जिसे कथित तौर पर मेनका गांधी और वेटरनरी डॉक्टर के बीच की बातचीत बताया जा रहा है.

Advertisement

फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए कहा है- ''अब समय आ गया गया है कि अहंकारी और अपमानित करने वाली मेनका गांधी को पार्टी से हटाया जाए और उन्हें दी हुई सभी शक्तियां उनसे वापस ले ली जाएं. उन्हें तात्कालिक मेडिकल हेल्प की जरूरत है. मुझे पता है उनके द्वारा बहुत से निर्दोष डॉग लवर्स को परेशान किया गया है.'' इस ट्वीट को आप यहां भी देख सकते हैं:-

आज वेटरनरी डॉक्टरों ने ट्विटर पर देशव्यापी विरोध का आह्वान करते हुए 23 जून को 'ब्लैक डे' की तरह मनाने के लिए अपील की है. बहुत से पशु चिकित्सकों ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें उनके हाथों में विरोध के रूप में काली पट्टी बंधी हुई है. ऐसी ही एक तस्वीर आप नीचे के ट्वीट में देख सकते हैं:-

वेटरनरी डॉक्टरों के द्वारा किये जा रहे विरोध की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि दूसरों को शिक्षा देने से पहले खुद को शिक्षित करें. आप इस ट्वीट को नीचे देख सकते हैं:- 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement