
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर निशाना पर आए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का विवादों से पुराना नाता है. राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी करने का उनका पुराना इतिहास रहा है. दरअसल, सांसदों के निलंबन की निंदा करते हुए मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान बनर्जी ने धनखड़ की नकल की. इस कृत्य की सत्तारूढ़ बीजेपी ने तीखी आलोचना की. वहीं धनखड़ ने भी राज्यसभा में इस पर कड़ी आपत्ति जताई.
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल करने को लेकर विवाद बुधवार को तूल पकड़ गया. इसकी गूंज संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह सुनाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर निराशा व्यक्त की है. राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने सदन में कहा कि वह संसद या उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. जवाब में, बनर्जी ने स्पष्ट किया कि मंगलवार को संसद परिसर में अपने कार्यों से उनका किसी को ठेंस पहुंचाने का इरादा नहीं था.
अक्सर निशाने पर रहते हैं कल्याण बनर्जी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक 66 वर्षीय पूर्व वकील से नेता बने ने पश्चिम बंगाल के कल्याण बनर्जी नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अक्सर निशाने पर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी टिप्पणी की है. वहीं जब जगदीप धनखड़ बंगाल के राज्यपाल थे, तब भी बनर्जी ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.
2009 में पूर्व सीएम की आलोचना कर चर्चा में आए
छात्र राजनीति में स्नातक और कानून स्नातक बनर्जी, ममता बनर्जी के वफादार समर्थक रहे हैं. वह पहली बार 2001 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा के सदस्य बने. पश्चिम बंगाल में सेरामपुर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद बनर्जी पहली बार 2009 में निशाने पर आए थे. तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के शहर के सांस्कृतिक केंद्र नंदन में बिताए गए समय की आलोचना की थी.
2016 में पीएम मोदी के खिलाफ की थी विवादास्पद टिप्पणी
वहीं 2012 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार से टीएमसी के समर्थन वापस लेने के दौरान कल्याण बनर्जी का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति के मुद्दे पर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के साथ तू-तू-मैं-मैं हो गई थी. इसके चार साल बाद, कोलकाता में भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय के बाहर नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसकी जमकर आलोचना हुई थी.
2021 में सीता-राम का नाम लेने पर आए थे निशाने पर
वहीं जनवरी 2021 में, विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कल्याण बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में हाथरस की घटना पर भाजपा की आलोचना करते हुए देवी सीता और भगवान राम का जिक्र करके विवाद खड़ा कर दिया था. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और भाजपा ने बनर्जी की तीखी आलोचना की और कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी.
धनखड़ के खिलाफ पहले भी कर चुके टिप्पणी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार का अक्सर उनसे टकराव होता रहता था. कई मौकों पर कल्याण बनर्जी ने अन्य नेताओं के साथ राजभवन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं से धनखड़ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का भी आग्रह किया और सुझाव दिया कि राज्य के राज्यपाल पद से हटने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.