Advertisement

गुजरातः भाजपा अध्यक्ष पाटिल से मनमुटाव पर रूपाणी बोले- हमारे बीच कोई मतभेद नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मेरे और पाटिल के बीच मतभेद चल रहा है. यह बिल्कुल गलत और बेबुनियाद है. हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है, कोई मतभेद भी नहीं है. ये सिर्फ बातें हैं. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है. मीडिया में आ रही खबरों को लेकर मैंने सीआर से विस्तृत बातचीत की है.

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल
गोपी घांघर
  • गुजरात,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST
  • "प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं."
  • "हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है, साथ मिलकर काम कर रहे"

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल के बीच इन दिनों मनमुटाव की खबरें आ रही हैं. दरअसल, सीआर पाटिल राजकोट जाने वाले थे, लेकिन विजय रूपाणी उनके वहां पर पहुंचने से पहले ही सूरत के लिए रवाना हो गए. रूपाणी सामाजिक और धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए सूरत पहुंचे थे. भाजपा अध्यक्ष के साथ विवादों पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे और पाटिल के बीच कोई मतभेद नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं. 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मेरे और पाटिल के बीच मतभेद चल रहा है ये कहना बिल्कुल गलत और बेबुनियाद है. हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है, कोई मतभेद भी नहीं है. ये सिर्फ बातें हैं. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है. मीडिया में आ रही खबरों को लेकर मैंने सीआर से विस्तृत बातचीत की है.

विजय रूपाणी यहीं नही रुके, उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे पाटिल से कोई नाराजगी नहीं है. हम एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मेरा उनको पूरा सहयोग है. वहीं इस बारे में जब सीआर पाटिल से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि कहा कि विजय रूपाणी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और चुनाव में उनके प्रचार के जरिए पार्टी आगे बढे़गी.

Advertisement

बताते चलें कि गुजरात में दो महीने पहले भाजपा ने नई सरकार का गठन किया था. लिहाजा विजय रूपाणी की जगह पर भूपेन्द्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया और मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी बदल कर नए और युवा चेहरों को जगह दी गई थी. उस दौरान चर्चा चल रही थी कि पाटिल से मनमुटाव की वजह से रूपाणी को सत्ता से हटा दिया गया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement