Advertisement

कन्या पूजन को लेकर दिग्विजय की बयानबाजी, पलटवार में CM शिवराज बोले- 'टंचमाल' कहने वाले बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते

MP News: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच नवरात्र की नवमी पर कन्या पूजन को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री निवास में कन्या पूजन और भोज आयोजित करने पर दिग्विजय सिंह ने शिवराज को 'नौटंकी वाला' बताया था. अब इसी पर मुख्यमंत्री शिवराज ने सख्त भाषा में पलटवार किया है.

CM शिवराज का दिग्विजय पर पलटवार. CM शिवराज का दिग्विजय पर पलटवार.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 24 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवमी पर मुख्यमंत्री निवास में कन्या पूजन और भोज आयोजित किया था. जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से पत्रकारों ने इसपर प्रतिक्रिया मांगी थी तो उन्होंने शिवराज को नौटंकीबाज बताया था. अब मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने दिग्विजय के बयान पर पलटवार किया है. 

मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''बेटियों की पूजा सनातन का संस्कार है और दिग्विजय सिंह उसे नाटक-नौटंकी कह रहे हैं. सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते दिग्विजय इतने निचले स्तर पर पहुंच गए कि उन्हें बेटियों के सम्मान से भी तकलीफ होने लगी है. पूरा देश बेटियों का भंडारा कर रहा है, उनकी पूजा कर रहा है. क्या यह नौटंकी है?'' 

CM शिवराज आगे बोले, मैंने भी बेटियों की पूजा की, ''मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूं. लेकिन दिग्विजय जी, आप बेटियों की पूजा को नाटक नौटंकी कहते हैं. आप जैसी घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और सम्मान सहन नहीं कर पाते. मैं बेटियों और बहनों की पूजा करता रहूंगा, जिससे समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच और सम्मान बड़े. बहनों की पूजा के लिये नैतिक साहस चाहिए और ये वही कर सकता है जिसमें भारतीय संस्कार हों. बहन-बेटियों को 'टंचमाल' और 'आइटम' कहने वाले कभी बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते. मल्लिकार्जुन खडगे जी और सोनिया जी जवाब दें, क्या वे भारत में बेटियों की पूजा के खिलाफ हैं? कांग्रेस अपना स्टैंड साफ करें क्या वो बहन-बेटियों की पूजा के खिलाफ है.'' देखें क्या बोले शिवराज:-

Advertisement

आपको बता दें कि सोमवार को कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था, ''इससे ज्यादा झूठा नाटक नौटंकी वाला मुख्यमंत्री मैंने नहीं देखा. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे खतरा महसूस करने लगे हैं कि हमसे बड़ा नौटंकीबाज कैसे हो गया.'' देखें Video:-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement