Advertisement

कोलकाता में ओवैसी की रैली रद्द, पुलिस ने नहीं दी इजाजत

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कोलकाता में आज होने वाली रैली को पुलिस से इजाजत नहीं मिली है. इसके कारण इस रैली को रद्द कर दिया गया है.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:17 AM IST
  • मेतियाब्रुज इलाके में होनी थी रैली 
  • रैली रद्द होने से निराश हैं कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल सक्रिय हो गए हैं. एक ओर बीजेपी के बड़े नेताओं की इस चुनाव पर नजर है, तो वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बंगाल के चुनावी रण के लिए तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर आज कोलकाता में होने वाली ओवैसी की रैली को पुलिस ने अनुमति नहीं दी, जिसके चलते इस रैली को रद्द कर दिया गया है. 

Advertisement

पुलिस ने नहीं दी अनुमति 
कोलकाता में ओवैसी की रैली को लेकर एआईएमआईएम बंगला इकाई द्वारा तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गईं थीं. मेतियाब्रुज इलाके में होने वाली इस रैली को पुलिस ने अनुमति नहीं दी, जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है. अब पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज यहां नहीं आएंगे. वहीं ओवैसी की रैली रद्द होने से पार्टी कार्यकर्ता निराश हैं. हालांकि पार्टी कार्यकर्ता इसका सीधा आरोप टीएमसी नेताओं पर लगा रहे हैं. 

पार्टियों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर 
बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है. बंगाल में बीजेपी के कई नेता डेरा डाले बैठे हैं. इस बीच बंगाल से राजनीतिक हिंसा की खबरें भी खूब आ रही हैं. मंगलवार रात पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर के मकरमपुर क्षेत्र में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ था. फायरिंग में टीएमसी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी, जबकि बम ब्लास्ट में तीन अन्य कार्यकर्ता घायल हो गए थे. इस मामले में टीएमसी ने बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी नेताओं ने इस घटना के पीछे का कारण टीएमसी की आपसी कलह बताई थी. 

Advertisement

वहीं बंगाल के उत्तर 24 परगना के कापा मोड़ पर बुधवार को परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. बताया गया है कि से भाजपा कार्यकर्ता 'परिवर्तन रैली' निकाल रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की. पुलिस ने इस बाबत कुछ बैरिकेडिंग लगाई हुईं थीं लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने वे बैरिकेडिंग ही तोड़ डालीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement