Advertisement

BJP नेता शुभेंदु अधिकारी का विधानसभा से निलंबन वापस, ममता के आग्रह पर स्पीकर का फैसला

बीजेपी नेता और नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विधानसभा से निलंबन की कार्रवाई की गई है. हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग्रह पर ये कार्यवाही का प्रस्ताव वापस ले लिया है. पहले शुभेंदु अधिकारी को 20 फरवरी तक विधानसभा से निलंबित करने का फैसला लिया गया था.

सुवेंदु अधिकारी (फाइल फोटो) सुवेंदु अधिकारी (फाइल फोटो)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ सोमवार को विधानसभा से निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. अधिकारी को 20 फरवरी तक विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, बाद में सीएम ममता बनर्जी के आग्रह पर कार्यवाही का प्रस्ताव वापस ले लिया गया. शुभेंदु अधिकारी पर आरोप था कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर आक्षेप लगाए हैं.

इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा हुआ था. शुभेंदु अधिकारी की स्पीच के दौरान बीजेपी और टीएमसी विधायकों में कहासुनी हुई थी. इतना ही नहीं, स्पीकर के साथ भी शुभेंदु अधिकारी की कहासुनी हुई थी. इसके बाद बीजेपी विधायकों ने हायहाय के नारे लगाना शुरू किया.

Advertisement

इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने पक्षपात का आरोप लगाया. जबकि बीजेपी विधायकों ने सदन का बॉयकॉट कर दिया. इस दौरान विधानसभा स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव सुरक्षित रख लिया था. जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर के बाद स्पीकर ने सुभेंदु अधिकारी का निलंबन वापस ले लिया.

टीएमसी नेता ने शुभेंदु अधिकारी को विधानसभा से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन ममता द्वारा स्पीकर से विपक्ष के नेता को माफ करने के अनुरोध के बाद प्रस्ताव वापस लिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement