Advertisement

बंगाल BJP में अनबन, नेता छोड़ रहे WhatsApp Group, बाबुल सुप्रियो का कैलाश विजयवर्गीय पर तंज

चुनाव के बाद बंगाल बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. अब फिर बंगाल बीजेपी में अनबन शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि बंगाल बीजेपी के कई नेता वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ रहे हैं. इसी बहाने बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियो ने कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसा है.

बाबुल सुप्रियो ने कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसा है.(फाइल फोटो) बाबुल सुप्रियो ने कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसा है.(फाइल फोटो)
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • बीजेपी नेता छोड़ रहे वॉट्सऐप ग्रुप
  • बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट कर कसा तंज
  • बोले- कैलाश विजयवर्गीय कैलाश चले गए

कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं और कई नाराज चल रहे हैं. इसी बीच बंगाल बीजेपी में नई अनबन शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के कई नेता वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ रहे हैं. इस बहाने बीजेपी छोड़कर टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने न सिर्फ इस अनबन को बाहर लेकर आए बल्कि कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) पर तंज भी कसा. 

Advertisement

दरअसल, पिछले 2 दिनों में बंगाल बीजेपी के वॉट्सऐप ग्रुप से कई बीजेपी नेता हट चुके हैं. इनमें बीजेपी नेता सायंतन बसु, रितेश तिवारी समेत पांच नेता शामिल हैं. इसी अनबन को को उजागर करते हुए बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया. सुप्रियो ने लिखा कि खुद के गुणों से बीजेपी का विकेट गिर रहा है. आज और पांच गए. शिवबाबू (कैलाश विजयवर्गीय) यह सुनकर कैलाश चले गए हैं. असली बंगाली को खोजने का एकमात्र प्रतिष्ठान मुरलीधर सेन हैं.

ये भी पढ़ें-- पश्चिम बंगाल: KMC चुनाव में TMC का जलवा, लेकिन BJP के इन नेताओं ने लहराया परचम

बीजेपी के वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ने वाले एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिन लोगों ने वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ा है वो पार्टी से नाराज़ हैं. उनको पिछले कई दिनों में पार्टी ने दरकिनार करने का काम किया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं हैं हम पार्टी छोड़ रहे हैं. हम पार्टी से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. कुछ लोग वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ते हैं फिर जुड़ जाते हैं. इस खबर सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मतुआ नेता ममता बाला ठाकुर ने बीजेपी के मतुआ नेताओं को टीएमसी में आने का न्योता दे दिया. 

कोलकाता नगर निगम चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ है. ऐसे में पार्टी नेताओं में कलह किसी भी मायने में पार्टी के लिए आनेवाले चुनाव के लिए सही नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement