Advertisement

मंच पर वाशिंग मशीन और ममता का 'ब्लैक टू व्हाइट' डेमो... नए तेवर में टीएमसी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बुधवार से कोलकाता में केंद्र के खिलाफ 2 दिनों के धरने पर बैठी हुई हैं. ममता का आरोप है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के खिलाफ भेदभाव का रवैया अपना रही है. ममता ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों से एकजुट होकर बीजेपी को टक्कर देने की अपील की.

ममता बनर्जी का 48 घंटे का धरना ममता बनर्जी का 48 घंटे का धरना
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर से राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. ममता बनर्जी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार की ओर से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया. 

अपनी बात को दमदार तरीके से रखने के लिए ममता बनर्जी एक वाशिंग मशीन को लेकर मंच पर आई थीं. ममता ने इस वाशिंग मशीन को बीजेपी वाशिंग मशीन का नाम दिया था. इस मशीन से पश्चिम बंगाल की सीएम ने लाइव डेमो किया और दिखाया कि कैसे इस मशीन में जाते ही काले कपड़े सफेद हो जाते हैं.  

Advertisement

इसके बाद ममता ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियां लगातार परेशान करती हैं, लेकिन जैसे ही यही विपक्ष के नेता बीजेपी में शामिल होते हैं वे मेमने की तरह मासूम और निर्दोष हो जाते हैं. 

ममता बनर्जी बुधवार से कोलकाता में केंद्र के खिलाफ 2 दिनों के धरने पर बैठी हुई हैं. ममता का आरोप है कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के खिलाफ भेदभाव का रवैया अपना रही हैं. ममता ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों से एकजुट होकर बीजेपी को टक्कर देने की अपील की और बीजेपी को हटाने के लिए साथ आने का आह्वान किया. 

बीजेपी वाशिंग मशीन लेकर मंच पर आई ममता

ममता बनर्जी ने टीएमसी के बड़े नेता अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसियों की मदद से विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है ताकि बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले वे पार्टी के लिए काम नहीं कर सकें. 

Advertisement

 

बता दें कि ED ने जानवरों की तस्करी के मामले में बीरभूम के टीएमसी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है और उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आई है.  

ममता बनर्जी बुधवार को मंच पर एक वाशिंग मशीन लेकर आईं. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई कथित 'भ्रष्ट' नेता बीजेपी में शामिल होता है उसके सारे भ्रष्टाचार धुलकर साफ हो जाते हैं. ममता बनर्जी ने मंच पर डेमो देकर भी लोगों को दिखाया. वे वाशिंग मशीन में काले कपड़े डाल रही थीं और वहां से सफेद कपड़े निकाल रही थीं. ममता बनर्जी ने कहा कि ये बीजेपी वाशिंग मशीन का जादू है.  

...तो पीएम आवास के बाहर भी धरने पर बैठूंगी

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर जररूत पड़ी तो दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री के दफ्तर के सामने भी धरने पर बैठेंगी. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें पूछते हैं कि क्या मैं राज्य सरकार की ओर से धरना दे रही है या फिर टीएमसी की ओर से. इस पर उन्होंने कहा कि मैं कहूंगी मैं अपनी पार्टी की ओर से धरना दे रही हूं.  

बीजेपी को दुर्योधन और दुशासन का नाम

ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में बीजेपी को दुर्योधन और दुशासन का नाम दिया. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भारत के हर राजनीतिक दल से इस दुशासन भाजपा सरकार को हटाने के लिए एकजुट होने का आग्रह करती हैं. इस दुर्योधन भाजपा को देश के आम आदमी और भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए सत्ता से हटा देना चाहिए.

Advertisement

रात भर मंच पर रहीं ममता 

ममता बनर्जी बुधवार रात पर बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठी रहीं.  ममता बनर्जी का ये धरना गुरुवार 7 बजे शाम तक चलने वाला है.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement