Advertisement

'ये दिल्ली का लड्डू है, पता होना चाहिए,' ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग जब बंगाल को बदनाम करते हैं तो मुझे गुस्सा आता है. जो लोग ऐसी गतिविधियों को करते हैं, वे अपना काम जारी रख सकते हैं और यदि आपका विवेक आपको अनुमति देता है तो शांति से रहें. ममता ने आगे कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उन्हें पता होना चाहिए- ये दिल्ली का लड्डू है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब भी वे बंगाल को बदनाम करते हैं तो मुझे गुस्सा आता है. राज्य को बदनाम करने के लिए बाहर से कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. काश! वे पश्चिम बंगाल के विकास पर चर्चा कर पाते. उन्होंने चाय पे चर्चा पर भी तंज भी कसा.

Advertisement

ममता ने आगे कहा कि हालांकि, कुछ ऐसे भी होंगे जो अच्छे हैं. लेकिन सभी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी गतिविधियों को करते हैं, वे अपना काम जारी रख सकते हैं और यदि आपका विवेक आपको अनुमति देता है तो शांति से रहें. ममता ने आगे कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उन्हें पता होना चाहिए- ये दिल्ली का लड्डू है. उन्होंने कहा कि मैंने देखा है, अगर मैं कोई बयान देती हूं तो उस पर बहस शुरू हो जाती है, लेकिन चाय पे चर्चा पर कोई बहस नहीं होती है.

बंगाल में बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने

बता दें कि बंगाल में बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने है. यहां 13 सितंबर को ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मार्च निकालने की तैयारी की थी. लेकिन, पुलिस ने पहले ही बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया था, जिसके बाद विवाद बढ़ा और हिंसा हो गई थी. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, आंसू गैस के गोले दागे. इस पर बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए. जवाबी कार्रवाई में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. कोलकाता पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर देबजीत चटर्जी के तो हाथ में फ्रैक्चर हो गया और उनका अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

हिंसा मामले में बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की

इस मामले में बीजेपी की फैक्ट फाइडिंग कमेटी ने जांच के बाद शनिवार को केंद्रीय कमेटी को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें उन्होंने बंगाल में अराजकता की स्थिति बताई और मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. बीजेपी की जांच टीम ने कहा कि बंगाल में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है. इसलिए मानवाधिकार टीम को भी वहां जाकर सच्चाई देखना चाहिए. स्थानीय पुलिस अधिकारी भी अपने नियमों को खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement