Advertisement

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज, TMC नेता ने लगाया भड़काऊ भाषण देने का आरोप

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. उनके खिलाफ बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में बनिब्रत बनर्जी ने शिकायत दर्ज कराई है.

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष. (फाइल फोटो) बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • TMC नेता ने लगाया भड़काऊ भाषण देने का आरोप
  • दिलीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. उनके खिलाफ बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में बनिब्रत बनर्जी ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि इलेक्शन के दौरान दिलीप घोष ने भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया. बनर्जी बिधान नगर परिषद  के 28 नंबर वार्ड के कोआर्डिनेटर हैं.  उन्होंने आरोप लगाया है कि बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के लिए दिलीप घोष जिम्मेदार हैं.

Advertisement

बता दें कि बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा के मामले सामने आए ही थे, लेकिन चुनाव रिजल्ट के बाद भी बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आई थी. मई की शुरुआत के महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में 16 लोग मारे गए, जिसमें आधे बीजेपी तो आधे टीएमसी कार्यकर्ता हैं, एक संयुक्त मोर्चा का है, यह हिंसा उस वक्त हुई, जब कानून व्यवस्था चुनाव आयोग के हाथ में थी, चुनाव के बाद की हिंसा में मरने वालों को बिना किसी भेदभाव के 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से चार सदस्यीय टीम कोलकाता भी गई थी. टीम की अगुवाई एडिशनल सेक्रेटरी रैंक के अफसर कर रहे थे. बंगाल में चुनाव के परिणाम के बाद बंगाल के कई हिस्सो में हिंसा की घटना सामने आई थी.

Advertisement

(प्रेमा के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement