Advertisement

CM ममता को लिखे पत्र को सार्वजनिक करने पर राज्यपाल पर भड़की बंगाल सरकार

बंगाल के गृह विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार को यह देखकर निराशा और हैरानी हुई कि माननीय राज्यपाल ने अचानक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को सार्वजनिक कर दिया है.

सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकड़. (फाइल फोटो) सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकड़. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST
  • बंगाल सरकार ने कहा- पत्र में लिखी बातें सही नहीं
  • राज्यपाल ने सीएम ममता को लिखी थी चिट्ठी

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक बार फिर आमने-सामने हैं. धनखड़ ने सीएम ममता को एक पत्र लिखकर बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा पर चुप्पी तोड़ने की अपील की थी. अब राज्यपाल ने यह पत्र सार्वजनिक कर दिया है जिसके बाद बंगाल की ममता सरकार इसपर भड़क गई है.

बंगाल के गृह विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार को यह देखकर निराशा और हैरानी हुई कि माननीय राज्यपाल ने अचानक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को सार्वजनिक कर दिया है, जिसमें लिखी गई बातें तथ्यों के अनुरूप नहीं हैं. बातचीत का यह तरीका नियमों के खिलाफ है. सीएम ममता बनर्जी को लिखे गए पत्र को पब्लिक मीडिया में ट्वीट के जरिए जारी कर दिया गया. यह ऐसे संवाद की विश्वसनीयता को बाधित करता है.

Advertisement

गृह विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि पब्लिक में जाने के लिए अपना गए इस असामान्य तरीके से सरकार को हैरानी हुई है. हैरानी का सबसे बड़ा कारण यह है कि पत्र में लिखी गई बातें तथ्यों के आधार पर सही नहीं है.

जब चुनाव आयोग, कानून और व्यवस्था तंत्र का प्रभारी था उस समय चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं हुईं थीं. शपथ ग्रहण के बाद सरकार ने स्थिति पर काबू पाया और हालात सामान्य हुए. कानून विरोधी तत्वों पर नियंत्रण पाया गया. राज्य पुलिस को सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सरकार, राज्य में कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement