
पश्चिम बंगाल में भले हुए विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं, लेकिन अभी से चुनावी बिसात बिछने लगी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांकुड़ा का दौरा किया था. इस दौरे के चंद दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब बांकुड़ा पहुंच गई हैं. इस दौरान आदिवासी वोटों को तृणमूल कांग्रेस के पाले में लाने के लिए सीएम ममता ने कई वादे किए,
बांकुड़ा के खत्रा में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर छुट्टी का ऐलान किया. इसके साथ ही ममता ने अमित शाह की बांकुड़ा यात्रा पर निशाना साधा. ममता ने कहा कि अमित शाह ने आदिवासियों के द्वारा बनाए गए खाने को नहीं खाया, बल्कि बाहर से खाना लाया गया था.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार एक बार फिर बनने वाली है. बांकुरा में 32 हजार प्रवासी मजदूरों को काम मिला. हम लोगों का बेहतर तरीके से ख्याल रख रहे हैं. झूठे आरोप ज्यादा दिन तक नहीं टिकेंगे. बंगाल की जनता जल्द ही झूठे वादों की असलियत जान जाएगी.
देखें: आजतक LIVE TV
सीएम ममता बनर्जी ने कोरोना से लड़ाई में केंद्र के रोल पर भी सवाल उठाया. ममता ने कहा कि हमें कोविड इंजेक्शन का वादा किया गया था. छह महीने से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. दिल्ली की सरकार... आलू की सरकार है. वो आपसे सबकुछ छीन लेंगे. आखिर निवाला तक.
आपको बता दें कि इसी महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर थे. वह बांकुड़ा भी पहुंचे थे. बांकुड़ा के चतुर्डिही गांव में अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय के साथ आदिवासी विभीषण हंसदा के घर में खाना खाया था.