
पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी सरगर्मी फिर से बढ़ने लगी है. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. टीएमसी ने ट्विटर पर बीजेपी को लेकर वीडियो बम फोड़ा है. टीएमसी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए बीजेपी पर एक लाख रुपये लेकर निकाय चुनाव के लिए टिकट देने का ऐलान किया है.
टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए वीडियो में किसी प्रीतम नाम के व्यक्ति का ऑडियो है. प्रीतम नाम का व्यक्ति बीजेपी के टिकट के लिए एक लाख रुपये मांग रहा है. ऑडियो में यह व्यक्ति दावा कर रहा है कि एक सीट के लिए एक लाख रुपये की धनराशि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने तय किया है.
टीएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी प्रत्येक कैंडिडेट से टिकट के लिए एक लाख रुपये मांग रही है. डॉक्टर सुकांत मजूमदार क्या इसी तरह आप फंड एकत्रित कर रहे हैं. टीएमसी की ओर से ट्विटर पर वीडियो जारी कर लगाए गए आरोप को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपना पक्ष रखा है.
सुकांत मजूमदार ने आरोप का किया खंडन
सुकांत मजूमदार ने टीएमसी के इस आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने इसे बीजेपी को बदनाम करने के लिए टीएमसी की साजिश करार दिया है. सुकांत मजूमदार ने कहा है कि जिस व्यक्ति की बात वीडियो में दिखाई गई है, वह पहले टीएमसी का कार्यकर्ता था. उन्होंने कहा कि अगर मुझे टिकट के लिए रुपये लेने होते तो आज मेरा घर अभिषेक बनर्जी से बड़ा होता.
गौरतलब है कि टीएमसी की ओर से जारी किए गए वीडियो में दो लोगों के बीच बातचीत है. वीडियो में दक्षिण कोलकाता में काउंसिलर चुनाव के लिए प्रीतम नामक व्यक्ति एक लाख रुपये की मांग कर रहा है. आजतक टीएमसी की ओर से जारी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.