Advertisement

Bengal MLA Fight: बीजेपी ने जारी किया बंगाल विधानसभा में मारपीट का वीडियो, शुभेंदु अधिकारी समेत 5 भाजपा विधायक सस्पेंड

बंगाल विधानसभा में मारपीट का वीडियो भारतीय जनता पार्टी के नेता ने जारी किया है. इस बीच शुभेंदु अधिकारी समेत 5 भाजपा विधायकों को विधानसभा से सस्पेंड कर दिया गया है.

बंगाल विधानसभा में मारपीट के बाद हंगामा बंगाल विधानसभा में मारपीट के बाद हंगामा
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • बंगाल विधानसभा में मारपीट
  • बीजेपी-TMC विधायक भिड़े
  • बीजेपी के पांच विधायक सस्पेंड किए गए

बंगाल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के बीच मारपीट हो गई है. बीजेपी की तरफ से इसका वीडियो भी जारी किया गया है और TMC विधायकों पर धक्का देने, मुक्के मारने के आरोप लगाए हैं. मारपीट के बाद शुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी के पांच विधायकों को विधानसभा से अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

बीजेपी की तरफ से अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा कि बंगाल विधानसभा में हंगामा हुआ है. बंगाल के राज्यपाल के बाद TMC विधायकों ने बीजेपी के विधायकों पर हमला बोला है. यह हमला मनोज तिग्गा समेत बाकी विधायकों पर किया गया. ये लोग रामपुरहाट (बीरभूम) हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहे थे. ममता बनर्जी क्या छिपाना चाहती हैं?

बंगाल विधानसभा में क्या हुआ?

बंगाल विधानसभा में बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हो गई. जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा (Manoj Tigga) और TMC विधायक असित मजूमदार (Asit Majumdar) के बीच मारपीट हुई. इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं, जिनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, विधानसभा से शुभेंदु अधिकारी समेत पांच बीजेपी विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंड होने वाले विधायकों में शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन का नाम शामिल है. इनको अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान कहा कि TMC विधायकों ने उनको धक्का और मुक्के मारे थे. उन्होंने अपनी शर्ट के फटने की भी बात कही. इसके बाद बीजेपी विधायक और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बाहर जमकर नारेबाजी की.

हंगामे के बाद बीजेपी नेता सीएम ममता बनर्जी पर हमलावार हैं. बीजेपी के सीनियर नेता बीएल संतोष ने लिखा कि बंगाल की राजनीति में नई गिरावट देखी गई है. ममता बनर्जी के सीएम बनने के बाद से स्तर गिरता जा रहा है. आज बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा और अन्य पर हमला किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement