Advertisement

क्या है बंगाल के बंटवारे की मांग, बीजेपी पर क्यों भड़की हैं राजनीतिक पार्टियां?

पश्चिम बंगाल में इन दिनों राज्य के बंटवारे की मांग उठी है. इसपर सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर साधा निशाना कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर साधा निशाना
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • बंगाल में बीजेपी टीएमसी और कांग्रेस के निशाने पर
  • बीजेपी के सांसदों ने राज्य के बंटवारे की मांग उठाई
  • अधीर रंजन चौधरी ने इसे संघ के बड़े प्लान का हिस्सा बताया

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए कुछ ही महीने बीते हैं, लेकिन वहां राजनीति का पारा अब भी हाई है. अब बंगाल के कथित बंटवारे के प्लान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बंगाल की राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर है. कांग्रेस की बंगाल यूनिट के मुखिया अधीर रंजन चौधरी ने भी मंगलवार को बीजेपी पर हमला बोला और इसे उनकी बड़ी साजिश का हिस्सा बताया.

Advertisement

पश्चिम बंगाल राज्य के दो हिस्सों को अलग करके केंद्र शासित प्रदेश बनाने की बीजेपी सांसदों की मांग पर ममता बनर्जी ने भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि सीएम के रूप में वह इसकी इजाजत नहीं देंगी.

बीजेपी पर क्यों भड़की हैं बंगाल की राजनीतिक पार्टियां

दरअसल, बीजेपी के कुछ सांसदों ने हाल ही बंगाल के कुछ जिलों को अलग करके उन्हें केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की थी. इसमें बीजेपी के सांसद जॉन बारला ने कहा था कि उत्तर बंगाल के जिलों को जोड़कर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए.

इतना ही नहीं, बीजेपी के दूसरे सांसद सौमित्र खान ने भी ऐसी ही मांग उठाई थी. उन्होंने कहा था कि राज्य के दक्षिण में पड़ने वाले जंगलमहल क्षेत्र को हटाकर अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए. हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद बंगाल बीजेपी नेतृत्व ने साफ किया था कि वह राज्य के बंटवारे के पक्ष में नहीं है.

Advertisement

सुनें - अखिलेश ने खोजा जीत का फॉर्मूला!

खान ने कहा था कि पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, बीरभूम के कुछ हिस्से और दो मेदिनीपुर जिलों और कुछ अन्य क्षेत्रों को मिलाकर जंगलमहल राज्य बनाया जाना चाहिए.

बीजेपी पर कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह राज्य को बांटने की साजिश रच रही है. उन्होंने इसे संघ की विचारधारा के बड़े प्लान का हिस्सा बताया. चौधरी बोले कि बीजेपी यूपी के साथ-साथ बंगाल को भी बांटना चाहती है.

बता दें कि इससे पहले यूपी के तीन हिस्से होने की अफवाह भी उड़ी थी. इसमें पूर्वांचल को अलग राज्य बनाए जाने का दावा किया जा रहा था. लेकिन आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement