
भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी को नव हिंदू वर्ष में नया अध्यक्ष मिल जाएगा. 30 मार्च से हिंदू नव वर्ष शुरू होगा और अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है.
दरअसल, 18-20 अप्रैल को बेंगलुरु में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हो सकती है, जिसमें नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. बीजेपी के मिशन साउथ को देखते हुए यह महत्वपूर्ण बैठक होगी और इसी को नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी जोड़ा जा रहा है.
अभी तक 13 राज्यों में संगठन चुनाव हो चुके हैं. अगले कुछ दिनों में पांच बड़े राज्यों- यूपी, एमपी, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल को नए अध्यक्ष मिल जाएंगे. इसके अलावा ओडिशा, कर्नाटक, हरियाणा और तेलंगाना के अध्यक्षों के नाम भी करीब-करीब तय हो चुके हैं.
पार्टी का संविधान क्या कहता है?
पार्टी संविधान के अनुसार, 29 राज्यों में से 18 राज्यों के संगठन चुनाव पूरे होने पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए बीजेपी और आरएसएस के बीच बातचीत जारी है.
नए अध्यक्ष के चुनाव में क्यों हो गई देरी?
आरएसएस की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की बैठक बेंगलुरु में हो रही है, उसके बाद नए अध्यक्ष को लेकर गतिविधि और तेज होगी. संगठन चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार नए अध्यक्ष का चुनाव दिसंबर अंत या जनवरी की शुरुआत में हो जाना चाहिए था. लेकिन दिल्ली चुनाव और कुछ राज्यों में संगठन चुनावों में देरी के कारण यह मामला लंबा खिंच गया.
सूत्रों के अनुसार, इस बार मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव में संघ और बीजेपी बैकग्राउंड के नेताओं को प्राथमिकता दी गई है. इस कारण भी संगठन चुनाव में देरी हुई है.
बीजेपी चाहती है कि संगठन की पृष्ठभूमि वाले नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी दी जाए ताकि कार्यकर्ताओं से समन्वय आसान हो. पंजाब और कुछ अन्य राज्यों में दूसरी पार्टियों से आए नेताओं को अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने से संगठन मे समन्वय में दिक्कतें आई हैं.
जेपी नड्डा ने जनवरी 2023 में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था. पिछले साल लोकसभा चुनावों के लिए नड्डा को पार्टी की तैयारियों की देखरेख करने के लिए विस्तार दिया गया था. फिर नए अध्यक्ष के चुने जाने तक फिर से पद पर बने रहने का मौका दिया गया है. बीजेपी में संगठन की चुनाव प्रक्रिया पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी. तब से पार्टी ने 13 राज्य इकाइयों में नियुक्तियों की घोषणा की है.