Advertisement

Delhi liquor policy case: कौन हैं सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी? जिन्हें संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी ED

सर्वेश मिश्रा संजय सिंह के आंदोलन के समय से युवा सहयोगी रहे हैं. सर्वेश मिश्रा को आम आदमी पार्टी में प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गई है. विवेक त्यागी शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की टीम का अहम हिस्सा हैं. विवेक त्यागी हापुड़ में जिला प्रभारी हैं.

सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को ईडी का नोटिस सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को ईडी का नोटिस
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. संजय सिंह को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने अब उनके दो करीबियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. सर्वेश और विवेक दोनों ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. अब जांच एजेंसी दोनों को संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. 

Advertisement

दरअसल, दिल्ली सरकार 2021-22 में नई शराब नीति लेकर आई थी. नई नीति में घोटाले के आरोप लगे थे. उप राज्यपाल ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. कई महीनों की जांच के बाद सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया था. बुधवार को ईडी ने इसी केस में संजय सिंह के यहां छापेमारी की थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ED ने कसा और शिकंजा, दो करीबियों को भेजा समन
 

कौन हैं सर्वेश मिश्रा? 

सर्वेश मिश्रा संजय सिंह के आंदोलन के समय से युवा सहयोगी रहे हैं. सर्वेश मिश्रा को आम आदमी पार्टी में प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गई है. वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते हैं और संजय सिंह की सभी पोस्ट को शेयर भी करते हैं. सर्वेश मिश्रा संसद के कामकाज में भी संजय सिंह के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. 
 

Advertisement
सर्वेश मिश्रा


कौन हैं विवेक त्यागी?

विवेक त्यागी शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की टीम का अहम हिस्सा हैं. आम आदमी पार्टी में संजय सिंह उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी हैं. वहीं, विवेक त्यागी हापुड़ में जिला प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. आंदोलन की शुरुआत से ही विवेक त्यागी संजय सिंह के साथ जुड़े हुए हैं.
 

संजय सिंह के साथ विवेक त्यागी

चार्जशीट में था संजय सिंह का नाम

ईडी ने पिछले दिनों शराब घोटाले की चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें संजय सिंह का भी नाम था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि शराब घोटाले के आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे.

ईडी के सामने दिनेश अरोड़ा द्वारा दिए बयान के मुताबिक, वह सबसे पहले एक कार्यक्रम में संजय सिंह से मिला था. इसके बाद वह मनीष सिसोदिया के संपर्क में आया. सूत्रों का कहना है, यह दिल्ली चुनाव से पहले AAP नेता द्वारा आयोजित एक फंड जुटाने का कार्यक्रम था.

UPA शासन के मुकाबले NDA के 8 साल में 27 गुना बढ़ी ED की छापेमारी, जांच के दायरे में विपक्ष के कितने नेता
 
 
चार्जशीट के मुताबिक, संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की. इतना ही नहीं उसने 32 लाख रुपये का चेक भी सिसोदिया को सौंपा. ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया जो एक्साइज विभाग के पास लंबित था.

Advertisement

- ईडी सूत्रों के मुताबिक, सबूत हैं कि संजय सिंह को शराब घोटाले में आरोपी दिनेश अरोड़ा से करोड़ो रुपये मिले हैं. ईडी का आरोप है कि संजय सिंह उत्पाद नीति निर्माण में शामिल थे. संजय सिंह को रिश्वत मिली. ईडी का कहना है कि उनके पास दिनेश अरोड़ा के अलावा और भी बयान हैं जिनमें संजय सिंह का नाम लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement