Advertisement

साउथ में क्यों नहीं चलता पीएम मोदी का जादू? जेपी नड्डा ने ये दिया जवाब

जेपी नड्डा ने इंडिया टुडे साउथ एन्क्लेव साउथ 2021 में कहा कि तमिलनाडु का चुनाव हमारे लिए दक्षिण में खुद को साबित करने का अवसर है. जेपी नड्डा ने कहा कि 2019 के बाद से तमिलनाडु की राजनीति और एनडीए के इमेज में काफी बदलाव आया है.

जेपी नड्डा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (फाइल फोटो) जेपी नड्डा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • पहले दक्षिण भारत में रुकता था विजयरथ
  • अब हम वहां भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं
  • पुडुचेरी में इस बार हम सरकार बनाएंगे

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साउथ में पीएम मोदी के विजय रथ रुकने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पहले ऐसा होता था लेकिन अब हम बढ़ते ही चले जा रहे हैं. अभी तेलंगाना में बाईइलेक्शन हुए हैं, जिसमें हमने दोबाका सीट पर जीत हासिल की. दोबाका के ऊपर चंद्रशेखर की सीट थी. दक्षिण में चंद्रशेखर के दामाद की सीट थी. कुछ अन्य हिस्से में चंद्रशेखर के अन्य लोग थे लेकिन हमने दोबाका सीट जीता. इसी तरह हमने हैदराबाद नगर निगम चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हम कर्नाटक में भी अच्छा कर रहे हैं. आने वाले समय में हम केरल में भी अच्छा करेंगे और पुडुचेरी में हमलोग सरकार बनाने जा रहे हैं. इसलिए अब सबकुछ बदल गया है और अब हमलोग का विजय रथ दक्षिण में भी दौड़ेगा. 

Advertisement

जेपी नड्डा ने इंडिया टुडे साउथ एन्क्लेव 2021 में कहा कि तमिलनाडु का चुनाव हमारे लिए दक्षिण में खुद को साबित करने का अवसर है. जेपी नड्डा ने कहा कि 2019 के बाद से तमिलनाडु की राजनीति और एनडीए के इमेज में काफी बदलाव आया है. पीएम मोदी की कई योजनाओं को तमिलनाडु में सफलतापूर्वक लागू किया गया है. एआईएडीएमके सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ इसे प्रदेश में चलाया है. इसलिए अब जमीनी स्तर पर भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि हमलोग विकास की राजनीति करते हैं, तुष्टिकरण की नहीं. पीएम मोदी का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास. इसलिए हमलोग आने वाले चुनाव में अपने एजेंडे को जोर शोर से उठाने जा रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि सबरीमाला पर बीजेपी ही थी जिसने अपना स्टैंड नहीं बदला. कांग्रेस और यूडीएफ (UDF) तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, जबकि हम संतुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. 

Advertisement

जेपी नड्डा ने केरल चुनाव पर बात करते हुए कहा कि हमने वहां लोकल चुनाव में पहले से बेहतर किया है. हम आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं. उन्होंने एलडीएफ, यूडीएफ और कांग्रेस पर भी टिप्पणी की. नड्डा ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ सभी दल एक हो जाते हैं, लेकिन इस बार हमारी पार्टी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement