Advertisement

महिला आरक्षण बिल पास, फारूक अब्दुल्ला ने बताया ऐतिहासिक दिन, शशि थरूर ने जताई चिंता

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिल का समर्थन करने के लिए सभी पार्टियों के सांसदों को धन्यवाद किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "इस अभूतपूर्व समर्थन के साथ लोकसभा में संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023 पारित होने पर खुशी हुई. मैं सभी पार्टियों के सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस विधेयक के समर्थन में मतदान किया. "

फारूख अब्दुल्ला और शशि थरूर फारूख अब्दुल्ला और शशि थरूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

महिला आरक्षण बिल दो दिन की चर्चा के बुधवार शाम को लोकसभा में पास हो गया. नई संसद में पर्ची के जरिए हुए मतदान में बिल के पक्ष में 454 वोट पड़े तो वहीं दो वोट विरोध में भी डाले गए. इससे पहले सदन में राहुल गांधी और अमित शाह एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आए. अब इस बिल के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं तक के बयान भी सामने आने लगे हैं. 

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिल का समर्थन करने के लिए सभी पार्टियों के सांसदों को धन्यवाद किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "इस अभूतपूर्व समर्थन के साथ लोकसभा में संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023 पारित होने पर खुशी हुई. मैं सभी पार्टियों के सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस विधेयक के समर्थन में मतदान किया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक ऐतिहासिक कानून है जो महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा देगा और हमारी राजनीतिक प्रक्रिया में महिलाओं की और भी अधिक भागीदारी को सक्षम करेगा."

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, "यह हमारे देश के लिए एक ऐतिहासिक छलांग है क्योंकि लोकसभा ने आज 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पारित कर दिया है. पीएम मोदी द्वारा परिकल्पित विधेयक न केवल महिला सशक्तिकरण के इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा बल्कि न्यायसंगत और लिंग-समावेशी को भी बढ़ावा देगा. हमारे देश में विकास. यह एक बार फिर महिलाओं के नेतृत्व वाले शासन के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता है."

Advertisement

वहीं फारूख अबदुल्ला ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने कहा कि बिल पास हो गया. यह बहुत ऐतिहासिक दिन है. महिलाएं संसद में आएंगी और देश को मजबूत करेंगी.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह अच्छा है कि बिल पास हो गया लेकिन हमें चिंता है, परिसीमन और जनगणना के संदर्भ के कारण यह थोड़ा झुमला है, इसमें से कुछ भी निर्धारित नहीं किया गया है, जिससे यह बहुत अस्पष्ट हो जाता है कि यह (बिल) वास्तव में कब लागू किया जाएगा."

बिल का विरोध करने वाले AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा, "4 ऐसी लोकसभाएं रही हैं, जहां कोई मुस्लिम महिला सांसद नहीं थीं. हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए."

बिल के पास होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने इस बिल का समर्थन किया है और हम इसके लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. मुझे उम्मीद है कि सर्वसम्मति से यह बिल राज्यसभा में भी पास हो जाएगा और हम इतिहास बना सकेंगे."

बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा, "मैं सभी भारतीय महिलाओं को बधाई देती हूं कि हमने राजनीतिक प्रक्रिया में महिलाओं की अधिक भागीदारी हासिल करने के मामले में एक बड़ा कदम हासिल किया है. यह निश्चित रूप से हमारे देश को समृद्ध करेगा. हम एक विशाल राष्ट्र हैं, हम एक लोकतंत्र हैं. महिलाओं की भागीदारी से बहस की गुणवत्ता बढ़ेगी. ओबीसी महिलाओं को जगह न देना दुखद है. यह हमारी महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम है, हमें जश्न मनाना चाहिए और हमारी ओबीसी बहनों के लिए लड़ाई जारी रखें."

Advertisement

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने, "किसी भी सांसद के लिए संसदीय पारी शुरू करने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि वह विधेयक पारित हो जाए जिसका करोड़ों महिलाएं इंतजार कर रही थीं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement