Advertisement

बेंगलुरु में सावरकर के नाम पर फ्लाईओवर, JDS ने सरकार से पूछा- कर्नाटक में महापुरुष नहीं हैं क्या

जेडीएस ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि क्या बीजेपी सरकार को कर्नाटक में कोई महापुरुष नहीं मिला जो सरकार महाराष्ट्र के शख्स के नाम पर फ्लाईओवर का नाम रख रही है.

विनायक दामोदर सावरकर (फोटो-savarkarsmarak.com) विनायक दामोदर सावरकर (फोटो-savarkarsmarak.com)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • सावरकर के नाम पर फ्लाईओवर पर बवाल
  • जेडीएस ने नाम पर जताई आपत्ति
  • 'कर्नाटक में महापुरुष नहीं हैं क्या'

बेंगलुरु में बन रहे येलहंका फ्लाईओवर का आज उद्घाटन हो गया है. राज्य की बीजेपी सरकार ने इस फ्लाईओवर का नाम हिन्दुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर रखने का फैसला किया है. जेडीएस समेत राज्य की कई विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही हैं. 

जेडीएस ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि क्या बीजेपी सरकार को कर्नाटक में कोई महापुरुष नहीं मिला जो सरकार महाराष्ट्र के शख्स के नाम पर फ्लाईओवर का नाम रख रही है. जेडीएस ने कहा है कि अगर राज्य सरकार को हिम्मत है तो वह यह कहकर दिखाए कि कर्नाटक में कोई महान आत्मा पैदा ही नहीं हुई है. 

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज दोपहर में इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि राज्य सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और फ्लाईओवर का नाम कर्नाटक के किसी स्वतंत्रता सेनानी पर रखना चाहिए. 

जेडीएस ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा, "राज्य सरकार येलहंका फ्लाईओवर का नाम सावरकर फ्लाईओवर रखने जा रही है, उनका कर्नाटक से कोई लेना-देना नहीं है हम इसका विरोध कर रहे हैं, बेलगाम में हम लोगों को कर्नाटक के स्वतंत्रता सेनानी संगोली रयन्ना की प्रतिमा स्थापित करने के लिए संघर्ष करना पड़ी थी."

जेडीएस ने राज्य सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि क्या राज्य सरकार को कर्नाटक से एक भी ऐसा नाम नहीं मिला जिनके नाम पर फ्लाईओवर का नाम रखा जाए.

कर्नाटक की विपक्षी पार्टी जेडीएस ने कहा कि अगर राज्य सरकार में हिम्मत है तो उन्हें कहना चाहिए कि कर्नाटक में कोई महान आत्मा पैदा नहीं हुई थी, इसलिए हमनें महाराष्ट्र से किसी का नाम चुना है. कर्नाटक के लोग इस तरह के राज्य विरोध सरकार को चुनने पर पश्चाताप करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement