बीजेपी जहां देश में सौ करोड़ टीकाकरण का जश्न मना रही है, वहीं विपक्ष सरकार पर सवालों की बौछार कर रहा है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर गलत बयानी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ये पहली बार नहीं है जब भारत ने टीका बनाया और मुफ्त में टीके लगाए गए. इससे पहले भी भारत में टीके बने हैं और मुफ्त में लगे हैं. शिवसेना ने PM मोदी से पूछा कि सभी देशवासियों को दोनों डोज कब तक लग जाएगी. कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर एतराज जताते हुए उन पर देश के वैज्ञानिकों के अपमान का आरोप लगाया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
As PM Narendra Modi addressed the nation to mark the 100 crore vaccine doses achievement, the Opposition started taking jibes at the PM and Centre over the fanfare around the milestone. Watch the video for more information.