बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए कई राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी रैलियां कैंसिल कर दी हैं. पांच राज्यों में चुनाव आने वाले हैं ऐसे में रैलियां इस वायरस की सुपर स्प्रेडर बन सकती हैं. लेकिन सवाल ये भी है कि क्या खतरे को देखते हुए आगामी चुनाव भी टाल दिए जाएं? इस पर हाल ही में चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया था कि सभी पार्टियां समय पर चुनाव कराने के पक्ष में हैं इसलिए चुनाव अपने नियत समय पर ही होंगे. लेकिन कोरोना के आंकड़े हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं, तो चुनाव कैसे मुमकिन है. इस मुद्दे पर सभी पार्टियों के अपने मत हैं. देखें 7 मिनट में प्राइम टाइम की झलकियां.