विपक्ष की दो दिन की बैठक का नतीजा अबतक एकजुटता में निकला है. लेकिन जबतक सीट शेयरिंग के लिए आमने-सामने बठकर फैसला नहीं होता है तब तक विपक्ष की एकता पर बीजेपी सवाल उठाती रहेगी. भाजपा को हराने के लिए विरोधी कितने एकजुट हो रहे हैं, इसे ऐसे समझिए कि लालू यादव ने कल कहा कि अपना अहम छोड़कर सबको साथ आना है और फिर कहा कि अपना नुकसान करवा कर भी नरेंद्र मोदी को हराएंगे.
The result of the two-day meeting of the opposition INDIA has come out in solidarity so far. But till the decision is not taken face to face for seat sharing, thus, BJP will continue to raise questions on the unity of the opposition. Understand how much the opponents are uniting to defeat the BJP.