विपक्षी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज हो गई है.इसी बीच TMC नेता कुणाल घोष ने बंगाल कांग्रेस पर करारा हमला बोला है.कुणाल घोष ने कहा कि बंगाल कांग्रेस और दिल्ली कांग्रेस का रुख अलग-अलग है.घोष ने कहा कि बंगाल कांग्रेस बीजेपी की दलाल बन गई है. दरअसल I.N.D.I.A गठबंधन की शुरुआत से ही इसमें शामिल पार्टियों के बीच अक्सर एक-दूसरे पर बयानबाजी और तंज कसने की खबरें सामने आती रही है. ऐसे में अब जब गठबंधन के दलों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर कवायद शुरू हो चुकी है. तो कई पार्टियों में खींचतान भी शुरू हो गई है..