ओबीसी आरक्षण पर केंद्र की तारीफ करते हुए बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कहा कि मोदी के मंत्रिमंडल में 27 ऐसे मंत्री हैं जो पिछड़ी जाति के हैं और 11 महिलाएं हैं. प्रेम शुक्ला ने कहा कि इस सरकार का प्रतिनिधित्व ही ऐसे लोग कर रहे हैं जिन्हें कमजोर कहा जाता है. एक तरफ सरकार ने ओबीसी आरक्षण से जुड़े बिल को संसद में तो पास कर दिया लेकिन जाति के आधार पर जनगणना से साफ इंकार कर चुकी है. इस मुद्दे पर बिहार में सरकार और विपक्ष साथ आ चुके हैं. ओबीसी आरक्षण पर सियासत तेज हो चुकी है. देखें 7 मिनट प्राइम टाइम.