भारतीय जनता पार्टी की नई सूची में नए चेहरों की जानकारी दी गई है. आजतक के संवाददाता हिमांशु मिश्रा और मिलन शर्मा ने बताया कि 99 सीटों पर चर्चा हुई है और इनमें से कई नए नाम उभरकर सामने आए हैं. कर्नाटक और तेलंगाना सहित कई राज्यों में नए नाम देखने को मिलेंगे. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और मध्य प्रदेश में भी नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं. भाजपा इस बार नए चेहरों को मौका देना चाहती है, जिससे विभाजन की समीक्षा की जा सके.