सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को समन भेजा. सोमवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. मनीष सिसोदिया पर दिल्ली की शराब नीति में घोटाले का आरोप है. वहीं सिसोदिया को समन भेजे जाने पर दिल्ली की सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी भड़क गई है. वहीं सीबीआई के कठघरे में आप आई तो बीजेपी को हमले का मौका मिल गया. देखें ये वीडियो.
CBI summons Delhi Deputy CM Manish Sisodia. He has been called for questioning on Monday. Manish Sisodia is accused of scam in Delhi's liquor policy. Politics of Delhi has heated up after the summons were sent to Sisodia. Aam Aadmi Party has flared up. Watch this video for more.