AAP सासंद संजय सिंह राज्सभा से सस्पेंड हो गए है. आज यानी बुधवार को दूसरा दिन है जब लगातार राज्यसभा से सांसद सस्पेंड किए गए. मंगलवार को राज्यसभा से 19 सांसद सस्पेंड हुए थे, उससे भी पहले 4 सांसद सस्पेंड हुए थे और आज 1 सांसद यानी को संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि संजस सिंह ने सदन के अंदर नारेवाजी की और कागज फाड़े, जिस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. बताया जा रहा है कि संजय सिंह को पूरे एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है. देखें वीडियो.
AAP MP Sanjay Singh has been suspended from Rajya Sabha. It is being told that he is suspended from Rajya Sabha for a week. Also on Tuesday, 19 MPs were suspended and today Sanjay Singh is suspended. Watch this video.