जब एक-एक कर टीएमसी के तमाम बड़े नेता पार्टी से नाता तोड़ रहे थे तो अभिषेक बनर्जी साए की तरह ममता के साथ खड़े रहे. बंगाल में टीएमसी की बड़ी जीत हुई और इस जीत में अभिषेक बनर्जी की भूमिका भी बेहद अहम मानी गई. यही वजह है कि अब बंगाल चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस की पहली अहम बैठक में ममता बनर्जी ने पार्टी में अभिषेक बनर्जी कद और पद दोनों बढ़ा दिया गया और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. इससे पहले अभिषेक तृणमूल कांग्रेस की यूथ विंग के अध्यक्ष थे. अब ये पद सयोनी घोष को सौंपा गया है. देखें ये रिपोर्ट.