पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस के अंदर नेताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है. एक धड़ा खुलकर कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव की वकालत कर रहा है. इनमें ही कपिल सिब्बल भी शामिल हैं और अपने ताजा बयान को लेकर चर्चा में हैं. कांग्रेस पार्टी पर अपने एक बयान को लेकर कपिल सिब्बल अब अपने पार्टी नेताओं के ही निशाने पर आ गए हैं. अधीर रंजन चौधरी ने तो कपिल सिब्बल को एहसान फरामोश तक कह डाला है. सीनियर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा था कि गांधी परिवार के लोगों को अब साइड होकर दूसरे नेताओं को नेतृत्व का मौका देना चाहिए. देखिए अधीर रंजन चौधरी से खास बातचीत.