बुधवार को संसद में विपक्ष ने जब चीन का मुद्दा उठाया तो माहौल संसद का माहौल गर्म हो गया. विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा चीन डोकलाम में अतिक्रमण करता है. वह भारतीय जमीन पर ही गश्त करने से रोकता है. लेकिन इसकी कोई चर्चा नहीं होती. इस पर गृहमंत्री अमीत शाह जवाब देते हैं कि ये एक सेंसिटिव मुद्दा, जिम्मेदारी के साथ बात करें.
When the opposition raised the issue of China in the Parliament on Wednesday, the Parliament got heated. Leader of Opposition Adhir Ranjan Chowdhary said that China encroaches in Doklam, prevents patrolling on Indian soil itself. But there is no discussion about it. On this, Home Minister Amit Shah replies that this is a sensitive issue, talk with responsibility.