तालिबान ने सिर्फ पूरे अफगानिस्तान पर ही कब्जा नहीं किया है बल्कि भारत में भी कई लोगों की सोच पर तालिबान का कब्जा हो चुका है. इस वीडियो में भारत में पैर पसारती इसी तालिबान फ्रेंडली सोच को डिकोड करेंगे. क्योंकि जिस तालिबानी आतंक से एक पूरा देश भयभीत है, उस तालिबान की हरकतों पर हमारे देश में कुछ लोगों के मुंह से पुष्पवर्षा हो रही है. हिंदुस्तान के तालिबान प्रेमी गैंग में मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भी अपनी एंट्री दर्ज करवा ली है. आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने तालिबान की शान में कसीदे पढ़े. तालिबान प्रेमी इस गैंग पर योगी आदित्यनाथ ने तीखा हमला किया. देखें क्या बोले योगी आदित्यनाथ.
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath on Thursday chastised all those who have been supporting Taliban since it took over Afghanistan in a lightening power sweep. In this video, watch what CM Yogi Adityanath said.