अग्निवीर योजना को लेकर विपक्षी नेताओं ने जाति की सियासत का रंग घोल दिया तो सेना और सरकार को सामने आना पड़ा. सेना ने बयान जारी करके कहा कि ये परंपरा लगातार चली आ रही है तो बीजेपी ने थोडी देर पहलेप्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस - आप को आडे हाथों लिया और कहा कि सेना में जाति के आधार पर भर्ती नहीं होती. संबित पात्रा ने कहा विपक्ष के ऐसे बयान सेना का अपमान करते हैं. आप- आरजेडी जैसे दलों ने सरकार को घेरा था. देखिए ये वीडियो.
Agnipath Scheme: The opposition leaders mixed the color of caste politics, then the army and the government had to come forward. By issuing a statement, the army said that this tradition is going on continuously, so the BJP took a short time back to Congress-AAP by holding a press conference and saying that recruitment is not done based on caste in the army. Sambit Patra said such statements of the opposition insult the army. Earlier, parties like AAP-RJD had surrounded the government. Watch this video.