14 जून को अग्निपथ योजना का एलान हुआ था, तभी से लेकर लगातार हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन की शुरुआत बिहार से ही हुई और सबसे ज्यादा उपद्रव भी बिहार में ही हो रहा है. वैसे तो देश के 14-15 राज्यों से प्रदर्शन की तस्वीरें आई हैं लेकिन जितना उपद्रव बिहार में हुआ है, उतना किसी और राज्य में नहीं हुआ. अब अग्निपथ स्कीम के विरोध ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है. अलग-अलग राजनीतिक दल बीजेपी पर हमलावर हैं. देखें ये रिपोर्ट.
Agnipath scheme demonstrations: The protest against the government's Agnipath scheme started in Bihar and the biggest disturbance is also happening in Bihar itself. Although pictures of demonstrations have come from 14-15 states of the country. Now the opposition to the Agnipath scheme has taken a political turn. Different political parties are attacking the BJP. Watch this report.