देवबंद में जमीयत का जलसा था तो भिवंडी में ओवैसी ने मुसलमानों के खिदमदगार बनने की कोशिश की. उन्होंने हर वो बात की जिसे लेकर मुसलमानों पर सवाल दागे जा रहे हैं. महाराष्ट्र के भिवंडी में हालात-ए-हाजरा के मंच पर ओवैसी ने मोर्चा खोला है. शुरुआत मुसलमानों की माली हालत से हुई पर निशाने पर बीजेपी आ गई. जुबां पर मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुसलमान की बात आई और वो आदिवासी तक जाकर पहुंच गई. ओवैसी ने सवाल उठाया कि आखिर हिंदुस्तान किसका है. देखें ये रिपोर्ट.
Asaduddin Owaisi: In Bhiwandi, Maharashtra, Asaduddin Owaisi addressed the Muslim community. He spoke about the financial condition of the Muslims but later on, the BJP came on his target. There was talk of temple-mosque with Hindu-Muslim on his radar and it reached up to the tribal community. Owaisi raised several questions about the BJP. Watch this report.