महाराष्ट्र में सियासी हचलच जोरों पर है. एनसीपी को लेकर चल तनातनी के बीच भतीजे अजित पवार ने कहा कि शरद पवार को रिटायरमेंट लेकर अगली पीढ़ी को मौका देना चाहिए. उनके इस बयान पर राजनीति से नेताओं की रिटायरमेंट को लेकर चर्चा तेज हो गई है. शरद पवार की रिटायरमेंट को लेकर विपक्षी नेता क्या राय रखते हैं. देखें वीडियो.