कांग्रेस के अंदर मचा झगड़ा अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस का असंतुष्ट खेमा अपने स्टैंड पर पूरी तरह से कायम ही नहीं बल्कि मुखर रूप भी अख्तियार कर रहा है. वहीं, गांधी परिवार की ओर से डैमेज कंट्रोल की कवायद की जा रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों का कोई आसान समाधान होता नहीं दिख रहा है और पार्टी की समस्या गंभीर होती जा रही है.