पूर्वोत्तर में मिली जीत के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार पर भी चुटकी ली. शाह ने कहा कि त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय के कल नतीजे आए हैं.
Amit Shah was doing rally in Karnataka Bidar. During his speech he slammed Rahul Gandhi and Congress very Badly. He raised many questions on congress. Watch