बंगाल में बीजेपी लगातार शक्ति प्रदर्शन कर रही है. ये खड़गपुर में भी दिखा जहां गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में बड़ी भीड़ थी. खड़गपुर के इस रोड शो में अमित शाह से आज तक ने खास बातचीत की है. इसमें शाह ने पहली बार ममता बनर्जी के व्हीलचेयर कैंपेन पर बात की. उस इमोशनल कार्ड पर बात की जो इमोशनल कार्ड नंदीग्राम में चोट के बाद ममता बनर्जी खेल रही हैं. बीजेपी की नई लिस्ट पर गृह मंत्री ने क्या कहा जिसमें तीन मौजूदा सांसदों को बंगाल के चुनावी मैदान में उतार दिया. देखें