शिवसेना नेता संजय राउत ने गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है. दरअसल, कल अमित शाह ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था. अमित शाह ने कहा कि वो कहते हैं कि हमने बंद दरवाजे के अंदर वादा किया था. लेकिन मैं कभी चीजों को बंद दरवाजे से नहीं करता हूं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को जनादेश के साथ धोखा बताया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इस बंद कमरे में मिली बालासाहेब के आशीर्वाद से बीजेपी और मोदी को फायदा हुआ. इस वीडियो में देखें क्यों अमित शाह और संजय राउत में शुरू हुआ वार-पलटवार.