पंचायत आज तक के मंच पर पहुंचीं भाजपा की ओर से शिवराज सरकार में मंत्री अर्चना चिटनिस और कांग्रेस की तरफ से शोभा ओझा. सत्र का विषय था- महिला सुरक्षा. ऐसे में प्रदेश में महिला अपराध को लेकर शोभा ने सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा- बीजेपी नेता कहते हैं कि सीता लक्ष्मण रेखा पार करेगी तो रावण उठा ले जाएगा, अगर यह सोच रही तो रेप कैसे रुकेंगे.
Archana Chitnis and Shobha Ojha conversation on woman sucurity in MP on Panchayat Aaj Tak stage.