उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दंगल में आम आदमी पार्टी भी उतरेगी. मंगलवार को AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. AAP के इस ऐलान के बाद बीजेपी सहित कई विपक्षी दलों की की प्रतिक्रिया आई. आज आजतक के एक कार्यक्रम में इसी पर चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता से सवाल हुआ कि क्या केजरीवाल के यूपी आने से बीजेपी में तिलमिलाहट है? देखें बीजेपी प्रवक्ता, प्रेम शुक्ला ने क्या दिया जवाब.