श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी 2024 को रामलला विराजमान होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में आमंत्रित किया गया है. राम मंदिर का प्रथम तल लगभग बनकर तैयार है और उद्घाटन के लिए इसकी साज-सज्जा का काम चल रहा है. इस बीच अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इस मुद्दे पर सियासत भी तेज होती जा रही है.